दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने वायनाड के थिरुनेल्ली मंदिर में पूजा की - राहुल गांधी केरल के वायनाड के थिरुनेल्ली मंदिर

राहुल अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

मंदिर में पूजा के दौरान राहुल गांधी.

By

Published : Apr 17, 2019, 11:49 AM IST

वायनाड: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड के थिरुनेल्ली मंदिर पहुंचे. राहुल ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें, लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

मंदिर में जाते राहुल गांधी.

राहुल गांधी के साथ स्थानीय नेता और पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं.

राहुल ने पापनाशिनी नदी में भी पूजा की.

वायनाड में राहुल गांधी के मंदिर में पूजा करे के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने यहां आने की इच्छा जताई थी, लेकिन सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण वे नहीं आ पाए. उन्होंने बताया कि इसी स्थान पर राजीव गांधी की अस्थियों को पापनाशिनी नदी में विसर्जित किया गया था.

केसी वेणुगोपाल का बयान

मंदिर के पुजारी के निर्देशों के अनुसार राहुल ने अपनी दादी, पिता, पूर्वजों और पुलवामा पीड़ितों के लिए प्रार्थना की.

केसी वेणुगोपाल का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details