नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी इस पर मंथन कर रही है. सीडब्लूसी की बैठक में इस पर गंभीरता से चर्चा की गई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की, पर सीडब्लूसी ने इसे ठुकरा दिया.
CWC की बैठक के दौरान राहुल गांधी. खबरों के मुताबिक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को इस्तीफा नहीं देने की सलाह दी . उन्होंने कहा कि हार-जीत लगी रहती है, आप अध्यक्ष बने रहिए.
इसी तरह से दूसरे कुछ नेताओं ने राहुल को कहा है कि आप अपनी टीम बदल लें, आप सियासी लोगों को अपने नजदीक रखिए. तभी पार्टी की स्थिति बेहतर हो सकेगी. इसलिए आप इस्तीफा वापस लें. सूत्रों के अनुसार इस्तीफा देने के बाद राहुल ने कहा था कि वह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे, लेकिन बतौर अध्यक्ष वह काम नहीं करना चाहते हैं.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. इसके अलावा कई पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इस्तीफा दे दिया.
बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में हार के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भी शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की.
इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल हुए.
गौरतलब है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. वह 52 सीटों पर सिमट गई है। 2014 के चुनाव में 44 सीटें जीतने वाली पार्टी को इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उम्मीद पूरी नहीं हो सकी.