लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने कहा है कि देश भी हमारा और कश्मीर भी हमारा है. हम वहां जाएगें
श्रीनगर से वापस भेजा गया विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल - rahul gandhi
20:28 August 24
कश्मीर हमारा है और हम वहां जाएंगे: शरद यादव
20:24 August 24
हालात सामान्य हैं तो हमें जाने से क्यों रोका गया: मनोज झा
आरजेडी के नेता मनोज झा मनोज झा ने कहा है कि अगर घाटी में हालात सामान्य हैं तो हमें जाने से क्यों रोका गया.
20:15 August 24
हम पर माहौल खराब करने का आरोप लगाकर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया
जम्मू कश्मीर गए प्रतिनिधि मंडल में शामिल सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने दिल्ली वापस लौटना पर कहा है कि हमें यह कह कर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया कि हम वहां माहौल खराब कर देंगे.
20:11 August 24
जम्मू कश्मीर हालात सामान्य नहीं: राहुल गांधी
जम्मू कश्मीर से वापस लौटे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमें एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया और वहीं रोक दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर में कुछ भी सामान्य नहीं है.
18:50 August 24
विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने बडगाम जिला मजिस्ट्रेट पत्र लिखा
घटना के संबंध में विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने बडगाम जिला मजिस्ट्रेट को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि हम अपनी नजरबंदी का कड़ा विरोध करते हुए इस पर आपत्ति जताते हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि ये साफ तौर पर अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है.
18:45 August 24
कश्मीर के हालात बेहद खतरनाक: गुलाम नबी आजाद
श्रीनगर से विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के लौटने के बाद कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद ने कहा कि हमें शहर में जाने की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन जम्मू-कश्मीर के हालात बेहद खतरनाक हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी उड़ान में मौजूद कश्मीर के यात्रियों से हमने जो बातें सुनीं, उसे सुनकर कोई पत्थर भी आंसूओं से रो देगा.
18:36 August 24
श्रीनगर से वापस भेजा गया विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल
राहुल गांधी के साथ विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज कश्मीर गया था, वह वापस दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया है.
आपको बता दें, ये तमाम नेता जब श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे तो इन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया और वहीं रोक दिया गया. इसके बाद वहां बड़ा बवाल मचा और अब सभी वापस दिल्ली आ गए हैं.
16:08 August 24
श्रीनगर से वापस भेजी गया प्रतिनिधि दल
श्रीनगर से राहुल के साथ विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली वापस भेज दिया गया है.
14:11 August 24
राहुल श्रीनगर एयरपोर्ट पर, मचा हंगामा
कांग्रेस नेता विपक्षी नेताओं के साथ श्रीनगर पहुंच चुके हैं. खबर के मुताबिक एयरपोर्ट पर राहुल के पहुंचने पर हंगामा मच गया है.
जानकारों की माने तो नेताओं को एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं मिली है. बाहर काफी हंगामा मचा हुआ है. बता दें कि राहुल गांधी के अगुवाई में गए प्रतिनिधिमंडल को एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. राहुल समेत तमाम नेताओं को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है.
12:19 August 24
आरजेडी के नेता मनोज झा ने क्या कहा देखें वीडियो
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष के नेताओं का आज जम्मू-कश्मीर के दौरा है. आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि अगर कश्मीर में स्थिति सामान्य है तो सामान्य परिस्थिति में मुख्य धारा के दलों को क्यों नहीं जाने दे सकते हैं. इससे वहां सेना और लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा.
राहुल के साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, लेफ्ट राहुल के साथ कांग्रेस के ग़ुलाम नबी आज़ाद, केसी वेणुगोपाल, डीएमके के तिरुची शिवा, आनंद शर्मा, लेफ़्ट के सीताराम येचुरी, डी राजा, टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, एनसीपी के माजिद मेमन, आरजेडी के मनोज झा और जेडीएस के कुपेंद्र रेड्डी साथ ही शरद यादव भी कश्मीर जाने वाले नेताओं में शामिल हैं.
11:48 August 24
शरद यादव का फ्लाइट बोर्ड करने के बाद सामने आया बयान
श्रीनगर जाते हुए शरद यादव ने कहा कि देश हमारा है कोई मना करे न करे इससे क्या फर्क पड़ता है. देश और कश्मीर दोनों हमारा हम जाएंगे. वो खुद ही कहते हैं कि कश्मीर मुकुट है, वो खुद तो आ जा रहे हैं तो हमें जाने से क्यों रोक रहे हैं.
आगे न जाने दिए जाने के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि सरकार फौज सब उनके हाथ में हैं तो आगे जाने देना न देना भी उनके हाथ में है. जाने देंगे तो ठीक नहीं देंगे तो उनकी मर्जी. बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात का जायजा लेंगे. सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहली बार विपक्ष के नेताओ को श्रीनगर जाने की अनुमति दी है.
11:30 August 24
राहुल गांधी कश्मीर दौरे के लिए प्लेन पर सवार हुए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कश्मीर का जायजा लेने जा रहे हैं. वे दिल्ली हवाईअड्डे से कश्मीर जा रहे हैं. वे 11 नेताओं के साथ कश्मीर के दौरे पर हैं.
11:27 August 24
गुलाम नबी आजाद ने कहा-राजनेताओं को नजरबंद क्यों किया जाता है
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक तरफ सरकार का कहना है कि कश्मीर मे स्थिति सामान्य है लेकिन दूसरी तरफ वे किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं देते हैं. अगर वहां सब कुछ सामान्य है तो राजनेताओं को नजरबंद क्यों किया जाता है.
11:14 August 24
LIVE: राहुल गांधी समेत विपक्ष के 12 नेताओं का कश्मीर दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे के लिए अपने दिल्ली स्थित घर से निकल चुके हैं. बता दें कि राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा.
विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुका है.
वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार रात बयान जारी कर राजनेताओं से घाटी की यात्रा नहीं करने को कहा, क्योंकि इससे धीरे-धीरे शांति और आम जनजीवन बहाल करने में बाधा पहुंचेगी.
बयान में यह भी कहा गया है कि सियासतदानों की यात्रा पाबंदियों का उल्लंघन करेंगी जो घाटी के कई इलाकों में लगाई गई हैं।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता शनिवार को कश्मीर का दौरा कर अनुच्छेद 370 के प्रमुख प्रावधानों को हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेंगे.
गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी जा रहे हैं. इन नेताओं का दोपहर के समय श्रीनगर पहुंचने का कार्यक्रम है.
एक सूत्र ने बताया कि अगर श्रीनगर में दाखिल होने की इजाजत मिली तो राहुल समेत सभी नेता वहां पर हालात का जायजा लेंगे तथा स्थानीय नेताओं एवं निवासियों से मुलाकात करेंगे.
विपक्षी नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, राजद के मनोज झा, द्रमुक के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल होंगे.
दरअसल, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी को कश्मीर आने का न्योता दिया था जिसके बाद राहुल गांधी कल श्रीनगर जाने वाले हैं.
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेताओं की रिहाई की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को यहां प्रदर्शन भी किया था.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, सपा नेता रामगोपाल यादव, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को बांटने का कदम उठाया. इसके मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य के कई इलाकों में ऐहतियातन भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई और मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं.
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया अथवा नजरबंद किया गया.