पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने राहुल पश्चिमी चंपारण पहुंचे. राहुल गांधी की पहली रैली चंपारण में हो रही है. उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम कुछ वर्ष पहले यहां आए थे और उन्होंने कहा था कि यह गन्ने का इलाका चीनी मिल चालू करूंगा और अगली बार आऊंगा, तो यहां चीनी चाय में मिलाकर पियूंगा.
राहुल गांधी ने पूछा कि क्या उन्होंने आपके साथ चाय पी?
राहुल गांधी ने कहा कि साढ़े चार लाख खाली पड़े पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार दिलाएंगे. युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाएंगे अब होगी रोजगार की भरमार, युवा नहीं रहेगा बेरोजगार, क्योंकि सत्ता में आ रही है महागठबंधन सरकार.
गांधी ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव कर सुदृढ बनाएंगे. जीडीपी का 8 से 10 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं में खर्च करवाएंगे. अब बिहार स्वस्थ होगा. क्योंकि आज बदलेगा बिहार.