दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिमी चंपारण में राहुल का संबोधन, कहा- पीएम ने आपके साथ चाय पी? - rahul gandhi is addressing rally

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल का कहना है कि पीएम ने कहा था कि अगली बार आऊंगा, तो चाय पियूंगा, तो क्या उन्होंने आपके साथ चाय पी?

rahul-gandhi-is-addressing-rally-in-pashchim-champaran
पश्चिमी चंपारण में राहुल का संबोधन

By

Published : Oct 28, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 2:54 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने राहुल पश्चिमी चंपारण पहुंचे. राहुल गांधी की पहली रैली चंपारण में हो रही है. उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम कुछ वर्ष पहले यहां आए थे और उन्होंने कहा था कि यह गन्ने का इलाका चीनी मिल चालू करूंगा और अगली बार आऊंगा, तो यहां चीनी चाय में मिलाकर पियूंगा.

राहुल गांधी ने पूछा कि क्या उन्होंने आपके साथ चाय पी?

राहुल गांंधी का संबोधन

राहुल गांधी ने कहा कि साढ़े चार लाख खाली पड़े पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार दिलाएंगे. युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाएंगे अब होगी रोजगार की भरमार, युवा नहीं रहेगा बेरोजगार, क्योंकि सत्ता में आ रही है महागठबंधन सरकार.

गांधी ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव कर सुदृढ बनाएंगे. जीडीपी का 8 से 10 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं में खर्च करवाएंगे. अब बिहार स्वस्थ होगा. क्योंकि आज बदलेगा बिहार.

गांधी ने कहा कि बिहार के किसानों के साथ वादा निभाएंगे. तीनों काले कृषि कानूनों को निरस्त करवाएंगे. बिहार के किसानों को काले कानूनों के प्रकोप से बचाएंगे. बिहार का किसान कह रहा है, महागठबंधन जीत रहा है.

राहुल ने आगे कहा कि बिहार नए रास्ते पर बढ़ रहा है. प्रदेश से भुखमरी और कुपोषण दूर करेंगे. बिहार के बच्चे को पौष्टिक आहार देकर उसका बौद्धिक विकास प्रभावित नहीं होने देंगे. बिहार बदलाव की तरफ बढ़ रहा है.

आज बिहार इस तस्वीर को बदलने के लिए वोट कर रहा है. आज बिहार अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए वोट कर रहा है. आज बिहार अपनी बच्चियों को 'हंटरवाले अंकल' से बचाने और सजा दिलाने के लिए वोट कर रहा है.

राहुल ने कहा कि भोजन का अधिकार सुरक्षित करके भुखमरी को परास्त किया जाएगा. कुपोषण जैसी समस्या पर वार किया जाएगा. क्योंकि आज बदलेगा बिहार, लाएगा नई महागठबंधन सरकार.

Last Updated : Oct 28, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details