दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जांच सबकी होनी चाहिए फिर चाहे वे पीएम हो या रॉबर्ट वाड्रा' - rafale

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

By

Published : Mar 13, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Mar 13, 2019, 3:55 PM IST

2019-03-13 15:03:45

राहुल गांधी का PM पर तंज

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई के स्टेला मेरिस कॉलेज में छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून सभी लोगों पर लागू होना चाहिए न कि कुछ लोगों पर. उन्होंने कहा कि जांच सबकी होनी चाहिए फिर चाहे वे पीएम हो या रॉबर्ट वाड्रा.

राहुल गांधी ने छात्रों के साथ अनौपचारिक बातचीत में राफेल का मुद्दा उठाते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा कि पीएम का नाम सरकारी दस्तावेजों में मौजूद है. जिनके मुताबिक ये साबित होता है कि मोदी सीधी तौर पर राफेल समझौते के लिए जिम्मेदार हैं.

इसके साथ ही राहुल ने मोदी पर हमला बोलते हुए छात्रों से सवाल किया कि क्या कभी प्रधानमंत्री मोदी इतनी बड़ी भीड़ में खड़े होकर लोगों के सवालों का जवाब दे सकते हैं?

बता दें, अपने संवाद के दौरान राहुल ने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो पार्टी महिला आरक्षण विधेयक को पारित करेगी. उन्होंने कहा कि आप सत्ता में महिलाओं को तब तक नहीं देख सकते, जब तक उनके प्रति अपके नजरिए में बदलाव नहीं आता.'

Last Updated : Mar 13, 2019, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details