अमरावती: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं. तिरुपति के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राहुल ने एक जनसभा में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में लौटने पर आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिया जाएगा.
राहुल ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोगों से राज्य को ‘विशेष दर्जा’ देने का वादा किया गया था. ये विशेष दर्जा देने का वादा किसी सामान्य व्यक्ति ने नहीं किया था. प्रधानमंत्री कोई सामान्य व्यक्ति नहीं होता.
उन्होंने कहा कि मैं आंध्र प्रदेश और देश के हर एक व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि जैसे ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी, दुनिया की कोई ताकत आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने से कांग्रेस पार्टी को रोक नहीं सकेगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री करोड़ों लोगों की आवाज़ होता है. आंध्र प्रदेश को ‘विशेष दर्जा’ देने की बात पर राहुल ने कहा कि ये वादा भारत के प्रधानमंत्री ने नहीं बल्कि हर एक भारतीय ने किया था.
पढ़ें-आंध्र में राहुल- तिरूमला में की पूजा अर्चना
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति और नेतृत्व में सबसे महत्वपूर्ण चीज व्यक्ति के शब्दों का होता है. यदि उसमें वजन नहीं है तो फिर उसका कोई मतलब नहीं है.