दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में राहुल ने पिता के लिए 'बेलि तर्पणम' किया

राहुल गांधी बुधवार को केरल पहुंचे हैं. सबसे पहले वह थिरुनेली मंदिर गये, जहां उन्होंने अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी की स्मृति में 'बेलि तर्पणम' किया. वह पुजारियों के साथ बाद में करीब 700 मीटर की दूरी पर उस स्थान पर भी गए, जहां उनके पिता की अस्थियां 30 मई, 1991 को विसर्जित की गई थीं.

थिरुनेली मंदिर में राहुल गांधी.

By

Published : Apr 17, 2019, 6:10 PM IST

थिरुनेली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को थिरुनेली मंदिर में अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में 'बेलि तर्पणम' किया. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.

राहुल गांधी का ट्वीट.

पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि केरल के अपने पिछले दौरे के दौरान राहुल ने मंदिर आने और पूजा करने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि, विशेष सुरक्षा समूह (SPG) ने सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं करने दिया था.

थिरुनेली मंदिर में राहुल गांधी.

सफेद धोती और अंगवस्त्रम पहने राहुल सुबह देवासम गेस्ट हाउस से मंदिर गए.

उन्होंने मंदिर के पुजारियों के निर्देशन में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वह पुजारियों के साथ बाद में करीब 700 मीटर की दूरी पर उस स्थान पर भी गए, जहां उनके पिता की अस्थियां 30 मई, 1991 को विसर्जित की गई थीं.

थिरुनेली मंदिर में राहुल गांधी.

बता दें, साल1991 में राजीव गांधी की एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. इसके बाद केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री के करुणाकरन के साथ राहुल ने इसी मंदिर के पास स्थित पवित्र पापनाशिनी नदी में उनकी अस्थियां प्रवाहित की थीं.

थिरुनेली मंदिर में राहुल गांधी.

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार 1991 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. करुणाकरन ने राजीव गांधी की अस्थियों के जरिए केरल में कांग्रेस के जनाधार को मजबूत किया था और केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की वापसी कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details