चेन्नई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने उथियूर में एक रोड शो किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान राहुल ने कहा कि वे यहां यह बताने के लिए नहीं आए हैं कि आपको क्या करना है ?
राहुल ने कहा, मुझे आपको मेरे मन की बात नहीं बतानी है, मैं आपकी समस्याएं सुनने और उन्हें हल करने में मदद करने के लिए यहां आया हूं.
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, किसानों की परेशानियों को सुनने, समझने की बजाए मौजूदा सरकार उन्हें आतंकवादी कहती है. इन ताकतों से हम मिलकर लड़ेंगे.
राहुल गांधी ने कहा, आपने अखबार में पढ़ा होगा कि चीन भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा है. चीन देख सकता है कि भारत आज कमजोर है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भारत के मजदूर, किसान, बुनकर मजबूत और सुरक्षित होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत कभी नहीं करता.
तमिलनाडु में अपने प्रचार के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाए कि चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और '56 ईंच सीना' रखने वाले व्यक्ति पड़ोसी देश का नाम तक नहीं ले सकते हैं.
तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे में यहां और पास के इरोड में सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाए कि मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं. राज्य में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
पश्चिमी जिलों में प्रचार अभियान पर निकले गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं है जो देश का भाग्य हैं.
उन्होंने कहा, पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है. आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं और 56 ईंच सीने वाला व्यक्ति चीन का नाम तक नहीं ले सकता है. यह हमारे देश की हकीकत है.