दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने पर कसा तंज - lpg price hike

कांग्रेस रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. इस क्रम में आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं एलपीजी सिलेंडर के दाम 150 रुपये बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं.' जानें विस्तार से...

etv bharat
फाइल फोटो

By

Published : Feb 13, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:34 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारारसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ोतरी पर आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'मैं एलपीजी सिलेंडर के दाम 150 रुपये बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं.'

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी पर कांग्रेस काफी हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने यह ट्वीट करते हुए भाजपा सांसद स्मृति ईरानी समेत पूरी केंद्र सरकार को घेर लिया है.

इसे भी पढे़ं-गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के खिलाफ सड़क पर उतरी महिला कांग्रेस

गौरतलब है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर का दाम बढ़ने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. वर्ष 2010 में तत्कालीन भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्मृति ईरानी कोलकाता में गैस सिलेंडर लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरी थीं और विरोध प्रदर्शन किया था.

इसे भी पढे़ं-झटका: 144 रुपये बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम

बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियों ने बड़ा झटका देते हुए बुधवार को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 150 रुपये का इजाफा कर दिया है.

वहीं इस बढ़ोतरी को दिल्ली चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि यह वृद्धि ठीक दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद किया गया है.

उल्लेखनीय है कि 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इसमें आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की, जबकि भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा. वहीं आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर अपना परचम लहराया, जबकि भाजपा को सिर्फ आठ सीटों पर ही संतोष करना पड़ा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details