नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के खिलाफ कथित 'गुजरात मॉडल' पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना महामारी से लड़ाई में जिस गुजरात मॉडल का जिक्र किया जा रहा है, वह विफल रहा है. राहुल ने लिखा कि संक्रमण और मौत के बढ़ते आकड़ों को देखने से स्पष्ट है कि गुजरात मॉडल की पोल खुल गई है.
एक मीडिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए राहुल ने लिखा है कि गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या (मृत्युदर) सबसे अधिक है.
गौरतलब है कि राहुल इससे पहले भी कोरोना महामारी के प्रबंधन और कोरोना प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से उपजे आर्थिक संकट को लेकर भी केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं.