दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अदालत की अवमानना केस में राहुल गांधी ने दाखिल किया अपना जवाब - rahul files reply in SC

राफेल मुद्दे पर अदालत की अवमानना मामले में न्यायालय की से जारी किए गए नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया.

राहुल गांधी ( फाइल फोटो)

By

Published : Apr 29, 2019, 2:34 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर अदालत की अवमानना मामले में न्यायालय की ओर से जारी नोटिस पर सोमवार को अपना जवाब दाखिल किया.

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने राफेल मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर गांधी की टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ अवमानना का मुकदमा दायर किया है.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष गांधी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता सुनील फर्नाडिस ने नोटिस पर जवाब दाखिल करने की अनुमति मांगी.

पढ़ें- PM मोदी ने पांच साल देश से झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया : राहुल गांधी

पीठ ने इस संबंध में उन्हें जवाबी हलफनामा दायर करने की अनुमति दे दी है.

न्यायालय ने गांधी की टिप्पणी 'चौकीदार चोर है' को लेकर उनके खिलाफ 23 अप्रैल को आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details