नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती को रिहा करने की मांग की है. बता दें कि महबूबा जम्मू-कश्मीर में जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत हिरासत में हैं. बीते शुक्रवार को उनकी हिरासत तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा भारत के लोकतंत्र को चोट पहुंचती है जब देश की सरकार गैरकानूनी रूप से राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लेती है. उन्होंने लगभग एक वर्ष से हिरासत में बंद महबूबा को रिहा करने को लेकर कहा 'इस समय महबूबा को रिहा कए जाने की सख्त जरूरत है.'
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी शनिवार को कहा कि जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की हिरासत को बढ़ाया जाना 'कानून का दुरुपयोग' और देश के प्रत्येक नागरिक के 'संवैधानिक अधिकारों पर हमला' है. उन्होंने महबूबा की फौरन रिहाई की मांग करते हुए सवाल किया कि 61 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षा के लिए खतरा कैसे है.