नई दिल्ली: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुए 'हाउडी मोदी' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सियासी घमासान जारी है. इस मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक ताजा बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा है.
दरअसल 22 सितंबर को ह्यूस्टन में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों के जनसमूह को संबोधित करते मोदी ने कहा था, 'अबकी बार ट्रम्प सरकार.' इस पर अब राजनीति तेज होती जा रही है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ के नारे पर दी गई सफाई पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया. राहुल ने लिखा कि आप इस पर काम करते रहें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थोड़ी बहुत कूटनीति के बारे में सिखाएं.
विदेश मंत्री बोले-पीएम ने ऐसा नहीं कहा
रैली में मोदी द्वारा इस्तेमाल किए गए नारे पर सफाई देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन रैली में 'अबकी बार ट्रम्प सरकार का जो नारा दिया था,