नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी नतीजों में कांग्रेस की हुई करारी हार और बीजेपी की जीत पर पार्टी में सन्नाटा है. पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने मीडिया के सामने आए. उन्होंने अपनी बात रखी. हालांकि, हार को लेकर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.
राहुल गांधी ने कहा कि वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उनकी लड़ाई विचारधारा के स्तर पर है.
चुनावी नतीजों के बाद मीडिया से बात करते राहुल गांधी राहुल ने क्या कहा, ये है प्रमुख बिंदु
मैंने कहा था कि जनता मालिक है, और जनता ने साफ-साफ अपना संदेश दिया है. मैं सबसे पहले मोदी और बीजेपी को बधाई देना चाहता हूं.
मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी बधाई देना चाहता हूं. मोदी का अपना विजन है. उनका अलग विजन है. मेरा विजन अलग है.
कांग्रेस पार्टी अपनी कार्यकारिणी की बैठक करेगी और हार की समीक्षा होगी. मुझे पता नहीं है कि कहां गलती हुई, लेकिन मैं जनादेश का स्वागत करता हूं.
प्रियंका गांधी , राजीव शुक्ला और अन्य राहुल बोले आज ही चुनाव खत्म हुआ, आज ही परिणाम आया है. मेरी और मोदी के विचारधारा की लड़ाई है. मैंने कार्यकर्ताओं को कहा है कि वे अपनी विचारधारा पर डंटे रहें. घबराओ नहीं. निश्चित तौर पर हम जीतेंगे.
स्मृति ईरानी को उनकी जीत पर बधाई देता हूं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा यह लंबा कैंपेन था. मेरी लाइन थी कि मेरे ऊपर जो भी गलत आरोप लगाए जाएं, मैं प्यार से जवाब दूंगा. चाहे कुछ भी हो जाए, मैं सिर्फ वापस प्यार से बोलूंगा.
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लोगों से कहा आप सभी को धन्यवाद. आप सबने मुझ पर भरोसा किया.
दूसरी तरफ कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.