दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने पीएम को बताया 'सरेंडर मोदी', बीजेपी हमलावर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने पीएम मोदी को इस बार 'सरेंडर मोदी' बताया है. इससे पहले भी राहुल लद्दाख में चीनी घुसपैठ और लॉकडाउन के कारण हुए आर्थिक नुकसान को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था.

rahul calls pm surrender modi
राहुल ने पीएम को बताया सरेंडर मोदी

By

Published : Jun 21, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 12:43 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने पीएम मोदी को इस बार सरेंडर मोदी करार दिया है. इससे पहले भी राहुल लद्दाख में चीनी घुसपैठ और लॉकडाउन के कारण हुए आर्थिक नुकसान को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था.

राहुल ने पीएम को बताया सरेंडर मोदी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने वीडियो ट्वीट कर राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके देश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भारत के लोग गुस्से से देख रहे हैं कि कैसे राहुल अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए वर्तमान में भारत-चीन एलएसी तनाव का उपयोग कर रहे हैं.

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के 'सरेंडर...' ट्वीट के जवाब में सिर्फ तीन शब्द ट्वीट किए- 'कांग्रेस और चाइना.'

राहुल के बयान के बाद संबित पात्रा का ट्वीट

इससे पहले शनिवार को भी राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए और वह कहां शहीद हुए ?

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले, प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया

गौरतलब है कि मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है.

एक अन्य घटनाक्रम में राहुल ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों को लेकर एक ट्वीट किया था. भारत के सैनिकों को लेकर उन्होंने लिखा था कि आखिर हमारे जवान बिना हथियारों के क्यों थे ?

यह भी पढ़ें: राहुल के 'निहत्थे सैनिक' बयान पर बोली भाजपा- देश के खिलाफ बयानबाजी न करें

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल को अपने ही देश के खिलाफ बयानबाजी करने से बाज आना चाहिए.

Last Updated : Jun 21, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details