कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने पीएम मोदी को इस बार सरेंडर मोदी करार दिया है. इससे पहले भी राहुल लद्दाख में चीनी घुसपैठ और लॉकडाउन के कारण हुए आर्थिक नुकसान को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने वीडियो ट्वीट कर राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके देश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भारत के लोग गुस्से से देख रहे हैं कि कैसे राहुल अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए वर्तमान में भारत-चीन एलएसी तनाव का उपयोग कर रहे हैं.
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के 'सरेंडर...' ट्वीट के जवाब में सिर्फ तीन शब्द ट्वीट किए- 'कांग्रेस और चाइना.'
इससे पहले शनिवार को भी राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए और वह कहां शहीद हुए ?