दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जीडीपी अनुमान को लेकर राहुल का मोदी सरकार पर हमला - per capita gdp report of imf

देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा का घेराव किया है. राहुल ने अपने एक बयान में प्रति व्यक्ति जीडीपी के लिए भाजपा के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि जल्द ही बांग्लादेश भारत से आगे निकल जाएगा.

rahul-gandhi-blames-bjps-hate-filled-cultural-nationalism-for-dip-in-per-capita-gdp
अर्थव्यवस्था पर बोले राहुल

By

Published : Oct 14, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 2:09 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर आईएमएफ के अनुमान को लेकर मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने आईएमएफ की तरफ से जारी किए गए प्रति व्यक्ति जीडीपी के आंकड़ों को ट्वीट किया है. इस ट्वीट में राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की छह साल की ठोस उपलब्धि, बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के लिए तैयार है.

राहुल गांधी ने आईएमएफ द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को ट्वीट के जरिये साझा किया है.

राहुल का ट्वीट

गांधी ने कहा कि आईएमएफ का ग्राफ बताता है कि भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों की 2020 के लिए प्रति व्यक्ति जीडीपी 1,888 अमरीकी डालर होगी.

पढ़ें :बांग्लादेश से भी कम रह जाएगी भारत में प्रति व्यक्ति जीडीपी : आईएमएफ रिपोर्ट

गांधी ने कहा कि भाजपा का राजनीतिक एजेंडा देश की जीडीपी संख्या के लिए जिम्मेदार है. केंद्र ने छह वर्षों के शासन में यह किया है.

गौरतलब है कि भारत की जीडीपी को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अनुमान जताया है कि बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 2020 में चार फीसदी की बढ़त के साथ 1,877 डॉलर के स्तर पर है. वहीं भारत में प्रति व्यक्ति जीडीपी बांग्लादेश से सिर्फ 11 डॉलर ज्यादा है, जबकि भारत के पड़ोसी देश नेपाल की प्रति व्यक्ति जीडीपी 1116 डॉलर है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अर्थव्यवस्था में 4.4 प्रतिशत की गिरावट और 2021 में 5.2 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ आगे बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 10.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,877 डॉलर रह जाएगी. आईएमएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 2020 में चार फीसदी बढ़कर 1,888 डॉलर पहुंचने का अनुमान है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details