दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी बोले, प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया - pm has surrendered Indian territory to Chinese

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए और वह कहां शहीद हुए.

pm has surrendered Indian territory to Chinese aggression
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

By

Published : Jun 20, 2020, 11:06 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है.'

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? वे कहां शहीद हुए?

गौरतलब है कि मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है.

पढे़ं :एलएसी पर तनाव : अब राहुल भी बोले, हमला पूर्वनियोजित था

प्रधानमंत्री ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों को लेकर बुलाई गई इस बैठक के अंत में कहा कि चीन ने जो किया है उससे पूरा देश आहत और आक्रोशित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details