बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'चौकीदार 100 प्रतिशत चोर है.' गांधी ने सवाल करते हुए पूछा कि क्यों सभी 'चोरों' के उपनाम मोदी हैं.
'सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों है?'
आपको बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी पर ये आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'मेरा एक सवाल है. सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों है चाहे वह नीरव मोदी हो, ललित मोदी या नरेंद्र मोदी? हम नहीं जानते कि ऐसे कितने और मोदी सामने आएंगे.'
राहुल ने उठाया राफेल का मुद्दा
राफेल विमान सौदे का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, 'चौकीदार 100 फीसदी चोर है.' राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने 30 हजार करोड़ रुपये चुराए और उसे अपने 'चोर दोस्त' अनिल अंबानी को दे दिये.