दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 28, 2019, 3:01 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 4:30 PM IST

ETV Bharat / bharat

असम को आरएसएस और नागपुर नहीं चलाएगा : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने गुवाहाटी में नागरिकता कानून के विरोध में रैली की. यहां उन्होंने आरएसएस और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा जहां भी जाती है, नफरत फैलाती है. असम में युवा विरोध कर रहे हैं, अन्य राज्यों में भी विरोध हो रहा है, लेकिन आपको उन्हें क्यों मारना है? बीजेपी लोगों की आवाज नहीं सुनना चाहती है.

rahul gandhi in assam
राहुल गांधी.

गुवाहाटी : कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम पहुंचे. यहां उन्होंने नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असम को यहां की जनता चलाएगी, नागपुर वाले नहीं चलाएंगे.

राहुल ने कहा, 'मैं स्पष्ट बता देना चाहता हूं कि हम भाजपा-आरएसएस को असम के इतिहास, भाषा, संस्कृति पर आक्रमण नहीं करने देंगे. असम को नागपुर नहीं चलाएगा, आरएसएस के चड्डी वाले नहीं चलाएंगे. असम को असम की जनता चलाएगी.'

जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में कहा, 'अगर ये सोचते हैं कि पूर्वोत्तर भारत के इतिहास, संस्कृति, भाषाओं को दो मिनट में कुचल देंगे, तो मैं बता दूं कि इन्होंने पूर्वोत्तर भारत को अभी पहचाना ही नहीं है. हमने संसद में साफ कह दिया था कि हम CAA को पास नहीं होने देंगे. हम पूर्वोत्तर भारत को नुकसान नहीं होने देंगे. जो भी हिंदुस्तानी है, इस मिट्टी का है...उसको कोई नुकसान नहीं होना चाहिए.'

राहुल के संबोधन के प्रमुख अंश :

  • असम अपनी संस्कृति और इतिहास को बहुत अच्छे से समझता है. असम के लोग जानते हैं कि एक साथ मिलकर प्रेम और भाईचारे से ही प्रदेश आगे जा सकता है.
  • लक्ष्य यही है कि हिंदुस्तान की, असम की जनता को लड़ाओ और पूरा का पूरा पैसा उन्हीं 10-15 उद्योगपतियों के हवाले कर दो.
  • यही है नरेंद्र मोदी का काम. मोदी ने 2 करोड़ नौकरियों की बात कही थी, कितनों को दिया? आज हमारे युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं.
  • पहले देश की अर्थव्यवस्था के बारे में ओबामा जी कहते थे कि अमेरिका का मुकाबला केवल भारत और चीन कर सकते हैं, लेकिन आज भाजपा ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. आज 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.
  • भाजपा पूरे देश में, जहां भी जाती है, नफरत फैलाती है. असम में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं, बाकी प्रदेशों में कर रहे हैं. गोली मारने की, जान लेने की क्या जरूरत है?
  • मगर, युवाओं की, माताओं-बहनों की, जनता की आवाज़ से भाजपा डरती है. वो इस आवाज़ को कुचलना चाहती है.
  • असम की शक्ति आपसी भाईचारा, एकता और प्यार है. क्रोध, नफरत और गुस्से से असम आगे नहीं बढ़ सकता. आपको एक होना पड़ेगा.
  • भाजपा के नेताओं को बताना होगा कि वो आपकी संस्कृति, इतिहास पर आक्रमण नहीं कर सकते.
Last Updated : Dec 28, 2019, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details