नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों एवं गरीबों का अपने घरों के लिए पैदल निकलने को लेकर सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस भयावह स्थिति के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है. बता दें, कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है.
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस स्थिति के एक बड़ी त्रासदी में बदलने से पहले सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.
गांधी ने ट्वीट किया, 'सरकार इस भयावह हालत के लिए जिम्मेदार है. नागरिकों की ऐसी हालत करना एक बहुत बड़ा अपराध है.'
उन्होंने कहा, 'आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए. सरकार जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए ताकि यह एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए.' वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस स्थिति पर हम सभी को शर्म आनी चाहिए.