दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का आरोप, शहरों से गरीबों के पैदल पलायन के लिए सरकार जिम्मेदार - congress on lockdown

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है. इस बीच कई प्रवासी मजदूरों और गरीबों ने पैदल ही अपने घर तक पहुंचने की ठान ली है. इस पर राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन हालातों के लिए मोदी सरकार ही जिम्मेदार है. जानें और क्या कुछ बोले राहुल...

rahul-gandhi-attacks-govt-over-migration-of-poors-from-cities
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

By

Published : Mar 28, 2020, 3:32 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों एवं गरीबों का अपने घरों के लिए पैदल निकलने को लेकर सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस भयावह स्थिति के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है. बता दें, कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है.

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस स्थिति के एक बड़ी त्रासदी में बदलने से पहले सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.

गांधी ने ट्वीट किया, 'सरकार इस भयावह हालत के लिए जिम्मेदार है. नागरिकों की ऐसी हालत करना एक बहुत बड़ा अपराध है.'

उन्होंने कहा, 'आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए. सरकार जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए ताकि यह एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए.' वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस स्थिति पर हम सभी को शर्म आनी चाहिए.

उन्होंने गरीबों के पैदल पलायन का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'इन मजबूर हिंदुस्तानियों के साथ ऐसा सलूक मत कीजिए. हमें शर्म आनी चाहिए कि हमने इन्हें इस हाल में छोड़ दिया है. यह हमारे अपने हैं.' प्रियंका ने कहा, 'मजदूर देश की रीढ़ की हड्डी हैं. कृपया इनकी मदद करिए.'

ये भी पढ़ें :लॉकडाउन को लेकर राहुल बोले- इससे गरीब बर्बाद हो जाएंगे

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'हजारों गरीब लोग अपने परिवार सहित उत्तर प्रदेश - बिहार पैदल जाने को मजबूर हैं. ये लोग कह रहे हैं कि करोना वायरस से नहीं लेकिन भूख से वह जरूर मर जाएंगे.'

सुरजेवाला ने सवाल किया है कि क्या इतनी बड़ी मानवीय त्रासदी का कोई जबाब नहीं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details