दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का केंद्र पर निशाना, कहा- फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलेगा देश - rahul gandhi

किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश एक बार फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Jan 3, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Jan 3, 2021, 1:14 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि देश एक बार फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है. तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं. लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा.

राहुल का केंद्र पर निशाना

पहले भी कर चुके हैं सरकार का घेराव

इसके पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा था. राहुल ने एक ट्वीट में लिखा कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा.

पढ़ें :राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, ट्वीट कर किया सवाल

बता दें कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से हजारों किसान अलग-अलग सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के किसान हैं.

Last Updated : Jan 3, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details