दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के छह समुदायों को दिलांएगे ST स्टेटस, राहुल ने दिया आश्वासन

असम के छह समुदायों लगातार एसटी स्टेटस की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर इन समुदायों के नोताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान इन सभी लोगों ने राहुल से मांग की वे चाहे सत्ता में हों या विपक्ष में इस मांग को पूरा करने में हर संभव कोशिश करें. राहुल ने भी इस बात में हामी भरी है.

राहुल गांधी.

By

Published : Mar 11, 2019, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के छह समुदायों के नेताओं को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में जोड़े जाने की मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी असम के छह समुदायों को 'सत्ता में आने के बाद' एसटी टैग देने की कोशिश करेगी.

सोमवार को असम के मोटोक समुदाय की नेता काजल गोहेन ने कहा 'राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस असम के इन छह समुदायों को एसटी स्टेटस दिलाने की हर संभव कोशिश करेगी. यदि कांग्रेस विपक्ष में भी रहती है तो वो सरकार पर इन समुदायों को एसटी स्टेटस देने के लिए टबाव बनाएगी.'

राहुल गांधी से मिलने के बाद असम के एसटी सटेटस की मांग कर रहे नेता की प्रतिक्रिया

इन छह समुदायों में मोरान, मोटोक, अदिवासी, कोच राजबोंशजी, चुटिया और टी ट्राइब्स शामिल हैं. इन सभी समुदायों के नेताओं ने राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. साथ ही अपनी मांगों के लिए कांग्रेस का समर्थन मांगा.

बता दें, ये छह समुदाय लंबे समय से असम में एसटी स्टेटस की मांग कर रहे हैं. बीजेपी सरकार ने भी पिछली सदन की कर्यवाही में एसटी बिल को राज्यसभा में पारित कराने का प्रयास किया था.

राहुल गांधी से मिलने के बाद असम के एसटी सटेटस की मांग कर रहे नेता की प्रतिक्रिया

मोरान समुदाय के नेता अरुण मोरान ने कहा कि राहुल गांधी ने हमें आश्वासन दिया है कि कांग्रेस अगली सरकार के बनने के छह महीने के भीतर ही हमारी मांगों को पूरा कराने का प्रयास करेगी.

हांलाकि, दूसरी ओर असम के अन्य अदिवासी समुदाय इन छह समुदायों को एसटी स्टेटस देने का विरोध कर रहे हैं. वे सरकार के इस कदम के खिलाफ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details