दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पित्रोदा पर बचाव की मुद्रा में कांग्रेस, राहुल बोले- शर्म आनी चाहिए - सैम पित्रोदा हुआ तो हुआ

पंजाब में चुनावों से पहले पित्रोदा के बयान से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. इसी संभावना के चलते राहुल कांग्रेस नेता पित्रोदा के बयान से पार्टी को दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल ने पंजाब में पित्रोदा के बयान को गलत बताया. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी.

By

Published : May 13, 2019, 5:31 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में है. 19 मई को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में पंजाब में 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में प्रचार में जुटे हुए हैं. हालांकि, इस दौरान वे सैम पित्रोदा के सिख दंगों पर दिए गए बयान पर सफाई देते दिखे.

19 मई को होने वाले मतदान से पहले फतेहगढ़ साहिब में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पित्रोदा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

राहुल ने कहा, '1984 के दंगों के बारे में सैम पित्रोदा ने जो भी कहा वो गलत है और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. मैंने उनसे फोन पर भी इस बारे में बात की और कहा कि आपका बयान गलत था. आपको शर्म आनी चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.'

बता दें, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के 1984 सिख विरोधी दंगों पर दिए बयान 'हुआ तो हुआ' पर काफी विवाद पैदा हो गया था. इसके बाद भाजपा ने पित्रोदा के बयान पर उनके साथ ही पूरी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. साथ ही उनसे माफी की मांग की थी.

पढ़ें-सैम पित्रोदा ने सिख विरोधी दंगों पर कहा- '84 में हुआ तो हुआ'

इसके अलावा सिख समुदाय ने भी कांग्रेस और पित्रोदा के खिलाप प्रदर्शन किया था. इसके बाद राहुल ने फेसबुक पोस्ट कर कहा था कि 1984 दंगा एक त्रासदी था, जिसमें बहुत पीड़ा हुई थी.

पढ़ें-1984 दंगा : राहुल ने कहा- अपने बयान के लिए सैम पित्रोदा को माफी मांगनी चाहिए

विवाद बढ़ता देख पित्रोदा ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा था कि उनकी हिंदी अच्छी नहीं है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details