नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से न्याय के लिए वोट करने की अपील की.
राहुल ने ट्वीट में कहा कि आज जब वोट करें तो याद रखें कि आप न्याय के लिए वोट कर रहे हैं.
नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से न्याय के लिए वोट करने की अपील की.
राहुल ने ट्वीट में कहा कि आज जब वोट करें तो याद रखें कि आप न्याय के लिए वोट कर रहे हैं.
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'हमारे बेरोजगार युवाओं के लिए न्याय, हमारे संघर्षरत किसानों के लिए न्याय, उन छोटे कारोबारियों के लिए न्याय जिनके कारोबार नोटबंदी से तबाह हो गए, उन लोगों के लिए न्याय जिन्हें उनकी जाति या धर्म के कारण प्रताड़ित किया गया.'
पढे़ं- लोकसभा चुनाव: 12 राज्यों की 95 सीटों पर होगी वोटिंग, 1600 से ज्यादा कैंडिडेट
आपको बता दें कि कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस सरकार बनी तो वह न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये देगी.