नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी के सात संसदीय निवार्चन क्षेत्रों में मतदान जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली संसदीय सीट के लिए वोट डालने पहुंचे. उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्माण भवन पोलिंग बूथ में वोट दिया.
मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी नफरत का प्रचार कर चुनाव लड़ रहे हैं और हमने चुनाव में प्यार का इस्तेमाल किया.
राहुल ने औरंगजेब लेन के एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर लाइन में लगकर वोट दिया. वे वोट डालने के लिए तुगलक रोड स्थित अपने घर से पोलिंग बूथ तक पैदल चलकर पहुंचे.
उनकी मां सोनिया गांधी ने भी निर्माण भवन स्थित पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. सोनिया के साथ शीला दीक्षित भी मौजूद थीं.
मतदान करने के बाद राहुल ने कहा कि यह चुनाव नोटबंदी, किसान, जीएसटी और राफेल डील में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर लड़ा गया है.