दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने किसानों की स्थिति को बताया दयनीय, फिर राजनाथ ने क्या कहा जानें... - RBI

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि देश में अन्नदाताओं की स्थिति दयनीय है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से जो वादे किए थे उन्हें पूरा करना चाहिए. जानें क्या है पूरा मामला.....

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Jul 11, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 3:24 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाते हुए लोकसभा में कहा कि देश में अन्नदाताओं की स्थिति दयनीय है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से जो वादे किए थे उन्हें पूरा करना चाहिए.

इस पर रक्षा मंत्री और सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की इस स्थिति के लिए लंबे समय तक रहीं सरकारें जिम्मेदार हैं और नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के हित में कई कदम उठाए हैं.

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान गांधी ने किसानों का मुद्दा उठाया और कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड में कर्ज की अदायगी नहीं कर पाने के कारण बुधवार को एक किसान ने खुदकुशी कर ली है और केरल में पिछले डेढ़ साल में 18 किसान खुदकुशी कर चुके हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट

पढ़ें:गोवा कांग्रेस में फूट, BJP में शामिल 10 विधायक अमित शाह से करेंगे मुलाकात

उन्होंने कहा कि किसानों से कर्ज वसूली के लिए नोटिए दिए जा रहे हैं. केरल की सरकार ने कर्ज वसूली पर रोक लगाने का आग्रह किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस बारे में रिजर्व बैंक से नहीं कहा.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने 5.5 लाख करोड़ रुपये बड़े उद्योगपतियों के माफ किए, लेकिन किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

गांधी ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि बजट में किसानों को राहत देने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किये गये हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल पहले किसानों से वादे किए थे, अब सरकार को उन वादों को पूरा करना चाहिए.

इसके जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की जो हालत है वो पिछले कुछ साल में नहीं हुई. इस हालत के लिए लंबे समय तक सरकारों में रहने वाले लोग जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों की खुदकुशी के सबसे ज्यादा मामले पहले की सरकारों के दौरान आये. हमारी सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने सहित कई महत्वपूर्ण पहल की हैं.

पढ़ें:आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को अस्पताल से वापस जेल भेजा गया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से किसानों के हित में कई कदम उठाए गए जिनमें सभी किसानों को सालाना 6000 रुपये देने का कदम शामिल है.

सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में किसानों की खुदकुशी के मामलों में कमी आई है. इसके बाद सत्तापक्ष और कांग्रेस के सदस्यों के बीच नोकझोंक देखने को मिली.

Last Updated : Jul 11, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details