दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का आरोप- श्रमिक ट्रेनों के जरिए सरकार ने आपदा को मुनाफे में बदला - 24 मार्च को देश में लॉकडाउन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Rahul Gandhi accuses govt of benefitting by making profits during lockdown
राहुल गांधी

By

Published : Jul 25, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 4:31 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया.

उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'बीमारी के बादल छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं. आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार.

राहुल गांधी का ट्वीट.

कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने मनाया पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव का जन्म शताब्दी समारोह

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 24 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद तमाम शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी फंस गए थे.

उन्हें उनके उनके प्रदेश अथवा गृह जिले तक पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें एक मई से चलाई गई थी.

Last Updated : Jul 25, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details