दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगवान राम प्रेम, करुणा और न्याय के प्रतीक हैं : राहुल गांधी - कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला

अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुए भूमि पूजन के अवसर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं. राहुल गांधी ने कहा, 'राम प्रेम हैं.'

rahul-gandh-on-ram-mandir-bhoomi-pujan
राहुल गांधी

By

Published : Aug 5, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 4:32 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुए भूमि पूजन के अवसर पर बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं.

राहुल गांधी का ट्वीट.

राहुल गांधी ने ट्वीट में आगे लिखा, 'राम प्रेम हैं. वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते. राम करुणा हैं, वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं, वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.'

कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन समारोह का खुलकर स्वागत किया.

सुरजेवाला का ट्वीट.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामनाएं. आशा है कि त्याग, कर्तव्य, करुणा, उदारता, एकता, बंधुत्व, सद्भाव, सदाचार के रामबाण मूल्य जीवन पथ का रास्ता बनेंगे. जय सियाराम.'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक बयान जारी कर अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का समर्थन किया और उम्मीद जताई कि अयोध्या समारोह राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम के लिए एक अवसर होगा.

यह भी पढ़ें-भूमि पूजन के बाद पीएम बोले- खुद को दोहरा रहा है इतिहास

अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए.

Last Updated : Aug 5, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details