दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नहीं मान रहे राहुल, कांग्रेस सांसदों का आग्रह ठुकराया - congress 52 mp

राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों का आग्रह ठुकरा दिया है. सांसदों ने उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने की अपील की. इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की थी.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 26, 2019, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: राहुल गांधी नहीं मान रहे. कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने फैसले पर वह अटल हैं. उन्होंने बुधवार को पार्टी की बैठक में यह फिर से साफ कर दिया है. कांग्रेस संसदीय दल की इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की थी.

पार्टी बैठक के लिए जाती हुई सोनिय गांधी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और शशि थरूर ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया है. इन खबरों के बीच युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की गुजारिश की है. वे काफी बड़ी संख्या में उनके आवास के बाहर जमे हुए हैं.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के 52 सांसद हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल ने अपना त्याग पत्र दिया था. उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details