दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल का पीएम पर निशाना- रीवा सौर ऊर्जा परियोजना को लेकर दावा 'असत्याग्रही!' - एशिया की सबसे बड़ी परियोजना

मध्य प्रदेश के रीवा में एक सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और एक ट्वीट के जरिए उनके बयान को 'असत्याग्रही!' करार दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Rahul attacks PM Modi
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

By

Published : Jul 11, 2020, 12:07 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के रीवा में एक सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल ने प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'असत्याग्रही!'

'असत्याग्रही!'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ करते हुए कहा, 'रीवा का यह सौर ऊर्जा संयंत्र इस पूरे क्षेत्र को इस दशक में ऊर्जा का बहुत बड़ा केंद्र बनाने में मदद करेगा.' उन्होंने यह भी कहा, 'आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है. रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है. अब इसमें एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का नाम भी जुड़ गया है.'

पढ़ें-मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार

गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं का कहना है कि दो साल पहले कर्नाटक में 2,000 मेगावाट की सौर उर्जा परियोजना आरंभ हुई तो ऐसे में रीवा की 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना एशिया में सबसे बड़ी कैसे हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details