नांदेड़ (महाराष्ट्र): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया है कि आखिरकार सभी 'चोरों' के नाम में 'मोदी' कैसे हो सकता है. नांदेड़ में आयोजित चुनावी रैली में राहुल भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी का हवाला दे रहे थे.
दरअसल, सोमवार को राहुल महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. चव्हाण नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं.
राहुल ने राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमला जारी रखा. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि उद्योगपति अनिल अंबानी को विनिर्माण क्षेत्र में बिना किसी अनुभव के ऑफसेट ठेका कैसे मिल गया. उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि अंबानी को ठेका दिलाकर मोदी ने जनता का 30,000 करोड़ रुपया उनकी जेब में डाल दिया है.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को राफेल सौदे और अन्य कथित घोटालों को लेकर उनसे बहस करने की चुनौती भी दी. उन्होंने सवाल किया, 'लेकिन मुझे एक बात बताएं.... नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी... सभी के नाम में मोदी कैसे है. कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है.'