दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे, कितनी नौकरियां गईं मोदी सरकार नहीं जानती'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के पास जानकारियों का अभाव है.

rahul on migrants
प्रवासियों के मुद्दे पर राहुल

By

Published : Sep 15, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 11:52 AM IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से जुड़े मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियां गयीं.

राहुल ने कविता की शैली में लिखा तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुई, उनका मरना देखा जमाने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई.

राहुल गांधी का ट्वीट

वहीं सोमवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भारत में लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है. जिससे कोरोना वायरस देशभर में फैल गया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख और एक्टिव केस 10 लाख के पार हो जाएंगे. आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं ऐसे में लोगों को खुद ही अपनी जान बचानी चाहिए.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट
Last Updated : Sep 15, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details