दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल और प्रियंका के बीच हवाई अड्डे पर 'नोंक-झोंक', देखें वीडियो - प्रियंका गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कानपुर एयरपोर्ट पर बहन प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई. इस मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज से भी शेयर किया है.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (सौ. INC ट्विटर)

By

Published : Apr 27, 2019, 4:38 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के लिये जुटी हुई हैं. कांग्रेस भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रही. इसी के चलते उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिये जब राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका से कानपुर के अहिरवां एयरपोर्ट पर मिले, तो उन्होंने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर डाला.

वीडियो सौ. (राहुल गांधी फेसबुक अकाउंट)

वीडियो में राहुल और प्रियंका की भाई-बहन के तौर पर बॉन्डिंग दिख रही है. यह वीडियो खुद राहुल ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है.

ट्वीट सौ. (INC ट्विटर)

वीडियो में मजाकिया अंदाज में राहुल ने कहा कि मैं बड़ी दूर का सफर करके चुनाव प्रचार कर रहा हूं, लेकिन मुझे छोटा हेलिकॉप्टर मिला है, लेकिन प्रियंका को बड़ा हेलिकॉप्टर मिला है, लेकिन मैं अपनी बहन से प्यार करता हूं. हालांकि, इस दौरान प्रियंका ने भी भाई से मजाक किया.

यहां से फिर राहुल रायबरेली के लिए और प्रियंका उन्नाव के लिए रवाना हो गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details