दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा : राहुल और वाम दल ने पूछे सवाल, भाजपा ने कहा- 'आत्माएं भ्रष्ट, स्तरहीन टिप्पणी' - anniversary of pulwama attack

पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की आज पहली बरसी है. इस मौके पर कृतज्ञ देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए तीन सवाल किए हैं. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा और संबित पात्रा ने राहुल समेत कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Feb 14, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:27 AM IST

नई दिल्ली : पुलवामा हमले को लेकर राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है.राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि वह कायराना हमला था और राहुल गांधी की टिप्पणी भी कायराना है.

पात्रा ने ट्वीट किया कि वह कायराना हमला था, और यह एक स्तरहीन टिप्पणी है... सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ? ..राहुल गांधी क्या आप लाभ से परे सोच सकते हैं?...निश्चित रूप से नहीं... इसलिए कहते हैं कि गांधी परिवार कभी भी लाभ से परे नहीं सोच सकता है .. वह केवल भौतिकी रूप से ही भ्रष्ट नहीं हैं, उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हो गई हैं.

संबित पात्रा का ट्वीट

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, तो कहेंगे? मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि शर्म करो! राहुल गांधी पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ , फिर क्या बोलोगे? इतनी घटिया राजनीति मत करो शर्म करो.

कपिल मिश्रा का ट्वीट

मिश्रा के अलावा बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि... हमले की अनुमति दी? क्या आप, गांधी, यह सुझाव देते हैं कि पुलवामा में हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है? आप उन्हें क्लीन चिट देने पर जोर क्यों देंगे? क्या आपने भारतीय बलों को बालाकोट में आतंकवादियों को बाहर निकालते नहीं देखा? क्या आप निराश हैं कि भारत ने कठोर कार्रवाई की?

अमित मालवीय का ट्वीट

दरअसल, पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की बरसी के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार से पुलवामा हमले को लेकर तीन सवाल किए थे.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज जब हम पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 शहीदों को याद करें, तो पूछें कि हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?

राहुल गांधी ने सरकार से पूछे तीन सवाल

राहुल ने आगे लिखा, हमले में जांच का परिणाम क्या है? और बीजेपी सरकार में से किसने अभी तक हमले की अनुमति देने वाली सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया है?

इसके अलावा सीपीआई (एम) नेता मोहम्मद सलीम ने भी पुलवामा हमले को लेकर कहा है कि हमें अपनी अक्षमता की याद दिलाने के लिए स्मारक की आवश्यकता नहीं है.'

मोहम्मद सलीम का ट्वीट

मोहम्मद सलीम ने कहा, 'हमें केवल यह जानने की जरूरत है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जो दुनिया की सबसे अधिक सैन्यीकृत क्षेत्र है वहां से 80 किलोग्राम आरडीएक्स कैसा आया और पुलवामा में हमला हुआ. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में न्याय करने की जरूरत है.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:27 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details