नई दिल्ली : पुलवामा हमले को लेकर राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है.राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि वह कायराना हमला था और राहुल गांधी की टिप्पणी भी कायराना है.
पात्रा ने ट्वीट किया कि वह कायराना हमला था, और यह एक स्तरहीन टिप्पणी है... सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ? ..राहुल गांधी क्या आप लाभ से परे सोच सकते हैं?...निश्चित रूप से नहीं... इसलिए कहते हैं कि गांधी परिवार कभी भी लाभ से परे नहीं सोच सकता है .. वह केवल भौतिकी रूप से ही भ्रष्ट नहीं हैं, उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हो गई हैं.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, तो कहेंगे? मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि शर्म करो! राहुल गांधी पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ , फिर क्या बोलोगे? इतनी घटिया राजनीति मत करो शर्म करो.
मिश्रा के अलावा बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि... हमले की अनुमति दी? क्या आप, गांधी, यह सुझाव देते हैं कि पुलवामा में हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है? आप उन्हें क्लीन चिट देने पर जोर क्यों देंगे? क्या आपने भारतीय बलों को बालाकोट में आतंकवादियों को बाहर निकालते नहीं देखा? क्या आप निराश हैं कि भारत ने कठोर कार्रवाई की?