दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने फिर की कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग, महात्मा गांधी को किया याद - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर की मांग

दिल्ली में किसानों के हंगामे और उपद्रव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है.

farm laws
राहुल

By

Published : Jan 27, 2021, 3:53 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार से फिर आग्रह किया कि तीनों 'कृषि विरोधी कानूनों' को वापस लिया जाए.

उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक कथन का हवाला देते हुए ट्वीट किया, विनम्र तरीके से आप दुनिया हिला सकते हैं-महात्मा गांधी. एक बार फिर मोदी सरकार से अपील है कि तुरंत कृषि-विरोधी कानून वापस लिए जाएं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर की मांग

कांग्रेस नेता ने मंगलवार को हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में महात्मा गांधी के कथन का उल्लेख किया.

गौरतलब है कि किसान समूहों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कई स्थानों पर पुलिस के साथ झड़प हुई. इसके बाद पुलिस ने किसान समूहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया.

पढ़ें : ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर मंथन को संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाई बैठक

दिल्ली की सीमा पर कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़ दिए. ट्रैक्टर परेड के लिए निर्धारित मार्ग से हटकर प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह मंगलवार को लालकिले में घुस गया और राष्ट्रीय राजधानी स्थित इस ऐतिहासिक स्मारक के कुछ गुंबदों पर अपने झंडे लगा दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details