दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संविधान समझने को लेकर राहत इंदौरी का पीएम मोदी पर तंज, जानें क्या कहा - rahat indori caa protest

'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है', लिखने वाले मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नागरिकता कानून को लेकर तंज कसा है. इंदौर में कई दिनों से चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन में पहुंचे राहत इंदौरी ने कहा कि पीएम को किसी शिक्षित व्यक्ति से देश का संविधान पढ़वाना चाहिए.

etvbharat
राहत इंदौरी

By

Published : Feb 7, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:05 PM IST

इंदौर : मशहूर शायर राहत इंदौरी ने तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि उन्हें किसी शिक्षित व्यक्ति से देश का संविधान पढ़वाकर समझने की कोशिश करनी चाहिये कि इसमें क्या लिखा है और क्या नहीं.

इंदौरी ने यह बात संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के खिलाफ पिछले कई दिनों से शहर के बड़वाली चौकी इलाके में जारी विरोध प्रदर्शन के मंच से बृहस्पतिवार रात कही. इस मंच से 70 वर्षीय शायर के संबोधन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इंदौरी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दरख्वास्त करना चाहूंगा कि अगर वह संविधान पढ़ नहीं पाये हैं, तो किसी पढ़े-लिखे आदमी को बुला लें और उससे संविधान पढ़वाकर समझने की कोशिश करें कि इसमें क्या लिखा है और क्या नहीं.'

सीएए विरोधी प्रदर्शन में बोलते राहत इंदौरी

उन्होंने सीएए, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दों पर दिल्ली के शाहीन बाग और इंदौर के अलग-अलग इलाकों में जारी विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा, 'यह लड़ाई भारत के हर हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई की लड़ाई है. हम सबको मिलकर यह लड़ाई लड़नी है.'

फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे, लाजिम है कि हम भी देखेंगे' को एक धर्मविशेष के खिलाफ बताये जाने के विवाद की ओर सीधा इशारा करते हुए इंदौरी ने कहा कि कुछ लोगों ने फैज की इस रचना का मतलब ही बदल दिया.

उन्होंने कहा, 'मुझे फैज की नज्म का मतलब बदले जाने पर अचंभा नहीं हुआ, क्योंकि ऐसा करने वाले लोग कम पढ़े-लिखे हैं. वे न तो हिन्दी जानते हैं, न ही उर्दू.'

इंदौरी ने सीएए विरोधी मंच से अपनी अलग-अलग रचनाओं समेत यह मशहूर शेर भी सुनाया, 'सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.'

शाहीन बाग : सुप्रीम कोर्ट में प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका सोमवार तक स्थगित

उन्होंने कहा कि यह बात अफसोसनाक है कि उनके इस शेर को मीडिया और कुछ लोगों ने केवल मुसलमानों से जोड़ दिया है, जबकि इस शेर का ताल्लुक हर उस भारतीय नागरिक से है जो अपनी मातृभूमि के लिये जान तक कुर्बान करने का जज्बा रखता है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details