नई दिल्ली : निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास ने सोमवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपने से पहले कहा कि उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा दिए गए फैसले को स्वीकार कर लिया है.
दास ने एक ट्वीट में कहा, 'झारखंड के लोगों द्वारा दिए गए फैसले के लिए मैं हमेशा झारखंड के विकास के लिए काम करूंगा. यह मेरा संकल्प है. सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद.'
भाजपा के राज्य में विधानसभा चुनाव हारने के बाद दास ने राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
दास ने चुनावों में अपनी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत के लिए झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को भी बधाई दी दास ने कहा, 'हेमंत सोरेन और सभी नवनिर्वाचित विधायक को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.'
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन ने 39 सीटें और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 18 सीटें जीतीं.
कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 24 जिला मुख्यालयों पर सोमवार को सुबह 8 बजे से झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए मतगणना शुरू हुई. राज्य 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान के लिए गया था.