हैदराबाद : राचाकोंडा साइबर क्राइम के सहायक पुलिस आयुक्त एस हरिनाथ ने लोगों को कोरोना महामारी के दौरान साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति जागरूक किया.
हरिनाथ ने कहा कि इन दिनों जालसाजों का काम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सस्ते सामान खरीदने के लिए लोगों को लुभाना है.
उन्होंने कहा, जालसाज फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ फर्जी लिंक साझा करते हैं और लोग महंगे उत्पादों को सस्ते में खरीदने के लिए उन नकली लिंक का शिकार होते हैं और फिर इसमें पैसे बर्बाद करते हैं.