नई दिल्ली/पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जनता दल यू पर तीखा हमला किया है. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना जल्लाद से की. राबड़ी ने कहा कि जनता दल यू वाले नाली के कीड़े की तरह हैं.
राबड़ी ने मोदी को बताया जल्लाद. राजद नेता राबड़ी देवी ने मोदी को जल्लाद बताते हुए कहा कि वो कुछ भी कर सकते हैं.उन्होंने मोदी को खूंखार भी बताया.
राबड़ी ने बोला PM पर हमला. पढ़ें:प्रियंका ने मोदी की तुलना 'दुर्योधन' से की, बताया 'अहंकारी'
बता दें, राबड़ी ने ये बात प्रियंका गांधी द्वारा मोदी को दुर्योधन कहने के मद्देनजर कही. उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रियंका ने मोदी को दुर्योधन बोल कर गलत किया.
राबड़ी देवी ने कहा, 'उन्होंने दुर्योधन बोल कर गलत किया. उनके लिए दूसरी भाषा बोलनी चाहिए. वो सब तो जल्लाद हैं, जल्लाद. जो जज और पत्रकार को मरवा देते हैं, उठवा लेते हैं. ऐसे आदमी का मन और विचार कैसे होंगे, खूंखार होंगे.'
पढ़ें:सियासत-ए-बिहारः कौन है 'डायनासोर', कौन है 'शुतुरमुर्ग' और कौन बनी 'शूर्पणखा', जानें
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भाजपा और जदयू पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां 'नाले का कीड़ा' हैं.
उन्होंने कहा, 'मोदी उसी तरह की भाषा अपना रहे हैं. नाली के कीड़े हैं सब. जदयू और भाजपा वाले सब नाली के कीड़े हैं. पांच साल पहले 2014 में वो विकास लेकर आए थे और देश का विनाश करके जा रहे हैं.'