दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज़म खान पर कई किसानों ने जमीन हड़पने के आरोप की, जांच के लिए एसआईटी गठित - SIT committee formed to investigate ajam khan

सांसद आज़म खान और पूर्व सीओ आले हसन पर लगे आरोपों की जांच करेगी एसआईटी.सांसद आजम खान पूर्व सीओ और आले हसन खां पर किसानों ने उनकी जमीन हड़पने और उन्हें डराने धमकाने के आरोप लगाया है.

आज़म खान (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 19, 2019, 3:08 PM IST

लखनऊ:सपा नेता आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन चिंताओं के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि उनके विरुद्ध एक ही थाने में कई किसानों ने जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है।

आज़म खान पर कई किसानों ने जमीन हड़पने के आरोप

आपको बता दें सांसद आजम खान पूर्व सीओ आले हसन खां पर किसानों ने उनकी जमीन हड़पने और उन्हें डराने धमकाने के आरोप लगाते हुए अजीम नगर थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

जिसके तहत अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में जांच उपरांत कार्यवाही की बात की है अब देखने वाली बात यह होगी कि लगातार गंभीर आरोपों से जूझ रहे एक सांसद और रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर को पुलिस गिरफ्तार कर पाएगी।

राजस्व निरीक्षक द्वारा की गई जांच में जिला अधिकारी अनुसार प्रथम दृष्टया आरोप साबित हुए हैं जिसके आधार पर अभी तक कुल 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं .

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने योगी को लिखा पत्र, बोलीं- UP में मेरी सुरक्षा कम की जाए

अलग अलग किसानों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमें दर्ज किए गए हैं इस संबंध में जांच चल रही है.

आरोप है कि जबरदस्ती किसानों की जमीन को दीवार खड़ी कर की यूनिवर्सिटी में मिला लिया गया है.

मुकदमे दर्ज हुए हैं और इस संबंध में और भी शिकायतें प्राप्त हो रही है जिन की तस्दीक करने के बाद और मुकदमे दर्ज होंगे.

एसआईटी टीम का गठन किया गया है जिसमें एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर हैं जो इस संबंध में जांच करेंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सांसद आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन पर किसानों की जमीन हड़पने और उन्हें धमकाने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है.राजस्व निरीक्षक द्वारा की गई जांच में जिला अधिकारी अनुसार प्रथम दृष्टया आरोप साबित हुए हैं जिसके आधार पर अभी तक कुल 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं .पुलिस अधीक्षक ने बताया जिन धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए हैं उस में गिरफ्तारी का प्रोसीजर है बाकी इसमें कानूनी विधा के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी। डॉ अजयपाल शर्मा,एसपी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details