बेंगलुरु :सैंडलवुड ड्रग केस में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को पूछताछ करने की अनुमति दी है. अदालत ने ईडी को पांच दिनों का समय देते हुए कहा है कि ईडी रागिनी, संजना, वीरेन खन्ना राहुल थोंसे और रवि शंकर के बयान दर्ज कर सकती है. ड्रग्स के मामले में सभी पांचों लोग परप्पना अग्रहारा जेल में बंद हैं.
बता दें कि वीरेन खन्ना पर पार्टी आयोजित करने का आरोप है.