दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्वॉलकॉम ने लॉन्च किया Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर, मिलेगी 3GHz तक की स्पीड - 3GHz तक की स्पीड

चिपसेट निर्माता कंपनी Qualcomm ने Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर लॉन्च किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

क्वॉलकॉम ने लॉन्च किया Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर
क्वॉलकॉम ने लॉन्च किया Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर

By

Published : Jul 11, 2020, 2:04 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 5:51 AM IST

वॉशिंगटन : चिपसेट निर्माता कंपनी Qualcomm ने अपना लेटेस्ट Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर लॉन्च किया है. यह नया प्रोसेसर अब तक का सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर है, जिसकी मैक्सिमम स्पीड 3 गीगाहर्ट्ज है. आपको बता दें कि यह एक 5G चिपसेट है.

क्वालकॉम के इस प्रोसेसर में 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट भी मिलेगा. इसके अलावा यह प्रोसेसर ultra-intuitive AI सपॉर्ट के साथ आता है. क्वालकॉम का यह लेटेस्ट प्रोसेसर स्मार्टफोन यूजर्स को एक बेहतर स्मार्टफोन एक्सपीरियंस देगा. इसका मजा फ्लैगशिप फोन बायर्स को मिल सकेगा.

Snapdragon 865 Plus में फास्टकनेक्ट 6900 के जरिए वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं इसमें सबसे बड़ा अपग्रेड Wifi में मिलेगा. में Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.2 मिलेगा. इसके अलावा डिस्प्ले के लिए इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा. इसके जरिए 8K वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इसमें क्विक चार्ज 4 प्लस का भी सपोर्ट मिलेगा.

गेमिंग के अनुभव को बेहतर करने के लिए Snapdragon 865 Plus काफी मददगार साबित होगा. यह स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को अल्ट्रा स्मूथ बनाने में मदद करेगा. Snapdragon 865 Plus में ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU दिया गया है, जिसकी स्पीड पहले के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है.

इस धांसू प्रोसेसर का इस्तेमाल सबसे पहले आसुस और लेनोवो के स्मार्टफोन्स में किया जाएगा. आसुस जल्द ही रोग फोन 3 लॉन्च करने वाला है, जिसमें स्नैपड्रैगन 865 का इस्तेमाल किया जाएगा.

Last Updated : Jul 11, 2020, 5:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details