चेन्नई : केनेडी फर्नांडो के खिलाफ श्रीलंका में हत्या के तीन मामले दर्ज हैं. उसे सीबीसीआईडी ने 2018 में गिरफ्तार किया और पुझल जेल में बंद कर दिया था. एक बार वह जेल से आजाद होने के बाद चेन्नई में ही गुप्त जीवन जीता था. यह पता चला कि वह कैनेडी फोंसेका के संपर्क में था.
इसी तरह श्रीलंका का चिनैय्या गुनसेकरन देश में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों का सामना कर रहा है. एक बार जेल से बाहर आने के बाद उसने भी चेन्नई में उसी तरह छिपी हुई जिंदगी जी रहा है. पुलिस को पता चला है कि वह भी अंडरवर्ल्ड डॉन फोंसेका के संपर्क में था. श्रीलंकाई ड्रग तस्कर सुनील गामिनी फोंसका उर्फ कट्टा गामिनी को बेंगलुरु में उसके ठिकाने से 13 अक्टूबर को तमिलनाडु पुलिस की क्यू शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया था. हत्या की साजिशों में शामिल फोंसेका को श्रीलंका में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में मौत की सजा दी गई थी.