पटनाः बिहार की राजधानी में सोमवार को अहले सुबह शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर एक नया पोस्टर देखने को मिला. जिसे देखकर लोगों के बीच और खासकर मीडिया जगत में चर्चाएं तेज हो गईं. इस पोस्टर में दरभंगा से जेडीयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को प्लूरल्स पार्टी का प्रेसिडेंट बताते हुए बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए खुद को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया था. लेकिन अचानक अब सभी प्रमुख चौक चौराहों से पुष्पम प्रिया चौधरी के पोस्टर उतार दिए गए हैं. माजरा क्या है अभी समझ से परे है.
बिहार के अखबारों में सोमवार को बेहद आसान तरीके से एक गंभीर बात छापी गई है. सभी अखबारों के पहले पेज पर प्रकाशित एक विज्ञापन में बिहार के सीएम पद की दावेदारी की गईै. अंग्रेजियत यानी पंख लगे सफेद घोड़े के साथ एक पार्टी ऐलान कर रही है कि मैं आ गई हूं. अखबार के पहले पन्ने पर अंग्रेजी में छपे इस विज्ञापन में एक लड़की किताबों के आलमीरा के आगे तीक्ष्ण निगाहों से घूरते हुए खड़ी है. उसके बगल में लिखा है -सीएम कैंडिडेट बिहार 2020.
वहीं पेज नंबर दो पर एक मुख्यमंत्री कैंडिडेट आम बिहारी नागरिकों के लिए एक पत्र लिख रहा है. पत्र में बिहारियों से कहा गया है कि इसे संभाल कर रखें. क्योंकि आपके और आपके बच्चों के बेहतर भविष्य की गारंटी है. पत्र में दावा किया गया है कि 2030 तक बिहार यूरोप हो जाएगा. पत्र में बिहार का इतिहास लिखने के साथ ही यह भी कहा गया है कि यह मेरे शपथ-पत्र के तौर पर संभाल कर रखिएगा.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी घोषणा की है. पुष्पम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार को बदलाव की जरूरत है और 'प्लूरल' के पास इसके लिए 2025 एवं 2030 का रोडमैप है. एक अन्य ट्वीट में भी वह बिहार में बदलाव तथा विकास की बात करती हैं तथा राज्य की जनता से अपनी पार्टी से जुड़ने की अपील करती हैं.
इश्तेहार वाली सीएम उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी का नाम है 'प्लूरल'. बताया जा रहा है कि पुष्पम प्रिया चौधरी लंदन से पढ़ी-लिखी हैं और पूर्व विधान पार्षद विनोद चौधरी की बेटी हैं. विनोद चौधरी दरभंगा के रहने वाले हैं. पुष्पम प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. उधर विपक्षी महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव की दावेदारी है. इस बीच मुख्यमंत्री चेहरा के रूप में पुष्पम प्रिया चौधरी की धमाकेदार एंट्री से राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाजार गर्म है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिया चौधरी दरभंगा के रसूखदार ब्राह्मण परिवार से हैं. दरभंगा और कोशी प्रमंडल की राजनीति में सेंध लगाने के उद्देश्य से बिहार के एक बड़े राजनीतिक रणनीतिकार की ओर से प्रिया को आगे किया जा रहा है.