दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में विकास कार्यों के आधार पर बदलेगा चुनावी परिणाम : हरदीप सिंह पुरी - केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि हम दिल्ली को पेरिस, लंदन की तरह बना देंगे, लेकिन इस बार मौका नहीं मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
हरदीप सिंह पुरी

By

Published : Dec 27, 2019, 10:33 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव विकास कार्यों के आधार लड़ा जाएगा और अबकी बार चुनावी परिणाम बदलने वाला है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा भाजपा ने दिल्ली के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक दिलाया जा रहा है. 10 लाख लोग जो झुग्गी झोपड़ी में रहते थे. उन्हें उसी स्थान पर मकान दिया जा रहा है. शहर में फ्लाई ओवर बनाए गए हैं. पार्क बनाए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा किया गया कार्य एक तरफ और जो रोज एक पेज का इश्तिहार आ जा रहा है कि हम दिल्ली को साफ सुथरा शहर बना देंगे. दिल्ली को पेरिस और लंदन की तरह. वह एक तरफ है.

उन्होंने आगे कहा कि आपके शहरी मुद्दो की तुलना भोपाल और इंदोर शहर के मुद्दों से की जा सकती है न कि पेरिस और लंदन की समास्या से, लेकिन हम खुश है कि अब उनको (केजरीवाल ) दिल्ली में दोबारा मौका नहीं मिलने वाला है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली होने वाला चुनाव इस बार विकास कार्यों के आधार पर होगा कि आप ने क्या काम किया है. हमने जो काम किया वह निश्चित रूप से आने वाले चुनाव परिणामों को बदलेगा.

हरदीप सिंह पुरी का बयान.

प्रशांत किशोर कौन है?
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को पूछा, 'प्रशांत किशोर कौन है?' दिल्ली में विधानसभा चुनावों से कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनावी रणनीतिकार की राजनीतिक सलाह कंपनी आई-पीएसी की सेवा ली है.

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि वह किशोर को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं. पुरी दिल्ली चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी भी हैं.

अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल नीत आप द्वारा आई-पीएसी की सेवा लेने के बारे में पूछने पर उन्होंने उन्होंने कहा, 'प्रशांत किशोर कौन है?'

संवाददाताओं ने जब मंत्री को बताया कि किशोर 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्रत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार का हिस्सा थे तो उन्होंने कहा, 'उस समय में मैं नहीं था (पार्टी में).'

संवाददाताओं ने जब उनसे कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जनता दल (यूनाईटेड) के उपाध्यक्ष हैं तो पुरी ने कहा, 'हो सकता है मुझे जानना चाहिए लेकिन मैं उन्हें (किशोर को) नहीं जानता.'

केजरीवाल ने 14 दिसम्बर को घोषणा की थी कि आई-पीएसी अब उनकी पार्टी के साथ है.

केंद्रीय मंत्री ने आप सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लागू करने में बाधा डाल रही है. उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक रूख 'झूठ के पुलिंदा' पर आधारित है.

तीन दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत की और महानगर के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में रहने वाले 65 हजार परिवारों के लिए मालिकाना प्रमाण पत्र जारी किए.

पढ़ें :केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मनोज तिवारी का AAP सरकार पर हमला

पुरी ने कहा, 'उन्होंने (केजरीवाल) अपने दंभ और एक योजना के नाम को प्राथमिकता दी है. उन्होंने अपने अहंकार के लिए योजना की बलि चढ़ा दी. व्यक्ति (केजरीवाल) फ्लॉप है.'

उन्होंने कहा, 'अगर किसी योजना के नाम पर विकास होने जा रहा है तो आपने अपने लोगों को इससे वंचित किया है....'

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने हर परियोजना में बाधा डाला है चाहे वह मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण में हो या रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details