भुवनेश्वरः पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों की सूचनाओं के लिए एक वेबसाइट की शुरुआत की है.
बता दें, एसजेटीए ने यह शुरूआत बृहस्पतिवार को होने वाली वार्षिक रथयात्रा को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल की शुरुआत पहले ही कर दी है.
गौरतलब है कि मंगलवार को एक समारोह में पुरी गजपति (नरेश) महाराजा दिब्यसिंह देब ने इस पोर्टल की शुरुआत जेटीए के अधिकारियों, सेवकों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में की.
एजेटीए के मुख्य प्रशासनक पी. के. महापात्रा ने बताया कि इस वेबसाइट को मोबाइल फोन पर देखा जा सकता है. उसे आईटी एवं आईटीईएस सेवा प्रदाता सुयोग कंप्यूटेक ने तैयार किया है.