दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Aug 4, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अयोध्या में रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम जोरों पर

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों के साथ उत्तर रेलवे ने भी अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम तेज कर दिया है. उत्तर रेलवे (एनआर) के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के अनुसार पहले चरण में स्टेशन को विकसित करने का काम मार्च 2021 तक पूरा हो जाने की संभावना है.

2. राम मंदिर भूमि पूजन में इकबाल अंसारी को मिला आमंत्रण, पीएम को देंगे भेंट

राम मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को मंदिर भूमि पूजन के लिए आमंत्रण भेजा है. इकबाल अंसारी ने कहा कि वे पीएम मोदी को रामचरितमानस भेंट कर कार्यक्रम में शामिल होंगे.

3. बिहार में नदियां उफान पर, अब तक 13 की मौत

बिहार में बाढ़ का प्रलय अभी थमा नहीं है. राज्य की करीब सभी प्रमुख नदियां और उसकी सहायक नदियों में उफान से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में बाढ़ की वजह से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

4. चंद्रबाबू की जगन को चुनौती, विधानसभा भंग कर चुनाव का सामना करें

आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियां बनाने पर टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को दोबारा चुनाव का सामना करने की चुनौती दी है. नायडू ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को विधानसभा भंग कर तीन राजधानी के मुद्दे पर नए जनादेश का सामना करना चाहिए.

5. 'राम मंदिर में भगवान राम की मूछों वाली मूर्ति स्थापित करनी चाहिए'

अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होगा. इससे पहले देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच महाराष्ट्र के हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े ने कहा है कि राम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति की मूछें होनी चाहिए.

6. लंबे आंदोलन के बाद अयोध्या में बन रहा है राम मंदिर, जानें कुछ दिलचस्प तथ्य

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराने को लेकर 1990 के दशक में देशव्यापी आंदोलन हुए थे. इसके बाद भूमि विवाद को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी गई. इस मामले में पिछले साल सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया, जिसके बाद ट्रस्ट गठित कर मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई. अब जबकि राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कराया जा रहा है, यह जानना दिलचस्प है कि अयोध्या को लेकर हुए आंदोलन के सूत्रधार कौन लोग थे. यह जानना भी रोचक है कि कैसे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग एक देशव्यापी आंदोलन के रूप में बदली. इस घटनाक्रम में यह भी जानना अहम है कि लगभग तीन दशकों तक किन लोगों से इस आंदोलन को ऊर्जा मिलती रही.

7. तमिलनाडु कोर्ट ने जताई हैरानी, राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की पैरोल का सरकार क्यों कर रही विरोध

मद्रास उच्च न्यायालय ने आश्चर्य जताया कि मंत्रिमंडल मामले के सभी सात दोषियों को रिहा करने की सिफारिश कर चुका है तो फिर सरकार पैरोल अर्जी का विरोध क्यों कर रही है.

8. पंजाब जहरीली शराब कांड पर सीएम सख्त, दो व्यापारियों सहित 12 और लोग गिरफ्तार

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जहरीली शराब कांड को लेकर सख्त लहजे में जांच को आगे बढ़ाने के सख्त निर्देश के बाद पंजाब पुलिस ने सोमवार को दो व्यापारियों सहित 12 और व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने लुधियाना के एक पेंट व्यवसायी को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है. व्यवसायी पर आरोप है कि उसने शुरू में तीन ड्राम शराब की आपूर्ति की थी. जिसे शराब को पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी.

9. EIA के मसौदे को लेकर पूर्वोत्तर और तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन, जानें कारण

केंद्र सरकार ने हाल ही में ने देश भर में,पर्यावरण प्रभाव आकलन (EIA) के नियमों को संशोधित करने के लिए मसौदा तैयार करने की अधिसूचना जारी की, जिसका खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में गंभीर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ईआईए मानदंडों में संशोधन से विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्षा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा और हरित मानदंडों को कम करेगा.

10. 100 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात, कैंसर से भी थीं पीड़ित

खरगोन जिले में एक 100 वर्षीय महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. बता दें कि बीते 17 जुलाई को महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जिसके बाद उसे घर में ही आइसोलेट करते हुए उसका डॉक्टरों ने ध्यान रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details