चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने एलआईपी नेता और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उनके ऊपर कोविड महामारी को लेकर लोगों को गुमराह करने और गलत प्रचार करने का आरोप लगा है.
सिविल सर्जन की शिकायत के आधार पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम से साथ विभिन्न धाराओं में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार लुधियाना पुलिस द्वारा इस मुद्दे पर कानूनी राय भी मांगी गई है.
सिविल सर्जन ने कोविड -19 के बारे में एक वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को गुमराह करने के लिए विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया था. सिविल सर्जन ने कहा कि इस वीडियो क्लिप को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर चलाया जा रहा है, जिससे कोविड -19 को लेकर जनता में भ्रम का माहौल पैदा हो रहा है. शिकायत में कहा गया है कि बैंस लोगों को मास्क न पहनने के लिए भी उकसा रहे थे.
सिमरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज पढ़ें-एनसीबी की रिया से दूसरे दिन की पूछताछ खत्म, कल फिर बुलाया
लुधियाना पुलिस द्वारा मांगी गई कानूनी सलाह में जिला अटॉर्नी लुधियाना ने कहा कि सिमरजीत सिंह बैंस नोवेल कोरोना वायरस के कारण महामारी की गंभीरता और परिमाण के संबंध में बयान दे रहे हैं. जिला अटॉर्नी ने आगे कहा कि कोरोना वायरस से सरकार लोगों को गुमराह कर रही है.