चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने कश्मीर भागने का प्रयास कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले ही गुरुवार को पुलिस ने उसके दो अन्य आतंकी साथियों आमिर हुसैन और वसीम हसन वानी को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे घाटी में आतंकी हमले के लिए हथियारों को तस्करी कर ले जाने की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि तीसरे संदिग्ध की पहचान जावेद अहमद भट (29) के रूप में हुई है और वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि पठानकोट पुलिस ने भट का पीछा कर उसे ट्रक समेत अमृतसर-जम्मू राजमार्ग के ढोबरा पुल पर दबोच लिया. अपने साथियों की गिरफ्तारी की भनक लगने पर वह घाटी फरार होने की फिराक में था.
गिरफ्त में आए तीनों आतंकी एक ही गांव के रहने वाले हैं और पिछले दो-तीन साल से ट्रांसपोर्ट का धंधा कर रहे थे. वे दिल्ली, अमृतसर और जालंधर आते-जाते रहते थे. पुलिस महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि शुरुआती पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह अपने दो आतंकी साथियों आमिर और वसीम के साथ फल-सब्जी लेने की आड़ में कश्मीर से अमृतसर हथियारों की खेप लेने आया था.