चंडीगढ़ : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पंजाब खासकर कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. बलबीर सिंह सिद्धू राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा में शामिल हुए थे. इस दौरान वह राहुल गांधी सहित पंजाब कांग्रेस के सभी आला नेताओं के संपर्क में आए थे.
मोहाली के सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने कहा स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को हल्का बुखार और गले में खराश है. डॉक्टर ने बताया कि मंत्री की हालत स्थिर है और वह घर में पृथकवास में हैं, जो लोग उनके संपर्क में आए हैं उनकी भी जांच की जाएगी.
सिद्धू सोमवार को खेती बचाओ यात्रा के लिए संगरूर में थे, जिन्होंने नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था.